फर्जी सिग्नेचर मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद
राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में राघव चड्ढा के
खिलाफ प्रस्ताव पेश कर उनके आचरण को बेहद निंदनीय बताया गया।
राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा
के मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। पीयूष गोयल ने कहा
कि जब तक विशेषधिकार हनन की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक राघव चड्ढा का निलंबन
जारी रहेगा। वहीं संजय सिंह के मामले में पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह ने भी
जिस तरह से आचरण किया वो बेहद निंदनीय है। वो निलंबन के बाद भी सदन में बैठे रहे।
इसकी वजह से सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी। ये चेयर का अपमान है। संजय सिंह
अब तक 56 बार वेल में आ चुके हैं, जो दिखाता है की वो सदन की
कार्यवाही बाधित करना चाहते हैं। संजय सिंह भी राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की
रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे।