भारत और
वेस्टइंडीज़ के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा
में खेला जाएगा। भारत फिलहाल इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रहा है। अगर भारतीय टीम
आज का मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज़ पर भारत की पकड़ मजबूत हो जाएगी। चौथा टी-20
मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क
स्टेडियम में खेला जाएगा।
शुरुआत के
दो टी-20 मुकाबलों में हार मिलने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच में अपना
प्रदर्शन सुधारा और जीत दर्ज की। अब अगर भारतीय टीम को इस सीरीज़ पर कब्जा जमाना
है तो बचे हुए दोनों टी-20 मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करनी
होगी।