दुश्मनों को दो टूक जवाब देने के लिए भारत ने तैयारी कर ली है। भारत ने पाकिस्तान और चीन दोनों से निपटने के लिए श्रीनगर बेस पर MiG 29 फाइटर जेट का एक स्क्वाड्रन तैनात कर दिया है। श्रीनगर में बेस पर MiG 21 लड़ाकू विमानों की जगह MiG 29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए। चूंकि जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और चीन से घिरा है।
जम्मू-कश्मीर का दो देशों की सीमाओं से सटे होने के कारण यहां के श्रीनगर एयरबेस पर फाइटर जेट विमानों की तैनाती को लेकर काफी समय से बातें चल रहीं रहा थीं। पाकिस्तान से सटी भारत की उत्तरी सीमा पर रक्षा के लिए ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन को श्रीनगर के इस बेस पर तैनात किया गया है। ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन को सेना में ‘उत्तर का रक्षक’ भी कहा जाता है। इस ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन ने श्रीनगर पर MiG 21 स्क्वाड्रन की जगह ले ली है।
MiG 29 की तैनाती पर क्या बोली एयरफोर्स?
विशेष सुरक्षा के लिहाज से की गई MiG 29 की तैनाती को लेकर इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने मीडिया से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, कश्मीर वैली में स्थित श्रीनगर एयरबेस की ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है। यहां पर दोनों प्रतिद्वंदी देशों की सीमा नजदीक है ऐसे में कम समय में तेजी से प्रतिक्रिया देने वाले विमान की जरूरत थी। MiG 29 इसके लिए मुफीद है क्योंकि इसमें इस स्थिति के लिए बेहतर एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलें लगी हुई हैं।