पीएम
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी
के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर
हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर मामले में विपक्ष ने सिर्फ राजनीति की है। विपक्ष ने
मणिपुर के लोगों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। वे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा ही
नहीं करना चाहते थे। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वाले सिर्फ आरोप लगा रहे थे। वे
बिना लॉजिक के बात कर रहे थे।
पीएम
मोदी ने कहा कि विपक्षी दल संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए और फिर वोटिंग से
भाग गए। उन्होंने कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और
पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि
बीजेपी वाले बिना घमंड के काम करते हैं और लोगों का दिल जीत रहे।