अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नशामुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ मंच पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं से नशे से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को नशा मुक्त बनने का संकल्प लेना चाहिए। नशा जवानी को समाप्त करने का कारण है। जवानी में देश, समाज व अपने सपनों को बुनना चाहिए, नाकि नशे के चक्कर में शरीर को खराब करना चाहिए।
युवा दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर बैठे केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी का पुत्र गलत संगति में पड़कर नशे का आदी हो गया। जिसके बाद उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर खराब हो जाता है। वह कोई भी कार्य सही से नहीं कर पाता। इसलिए हमे नशा करने के बजाए अपने शरीर को फिट रखने पर ध्यान देना चाहिए। ताकि हम अपने देश व प्रदेश की प्रगति के बारे में सोच सकें।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने युवाओं को प्रदेश में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी भी दी। उन्होंने सभी से इस कैम्पैन में जुडने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘हमारी सरकार युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। दो करोड़ युवाओं को टैबलेट बांटे गए हैं ताकि युवाओं को तकनीकि से जोड़ा जा सके।