पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में
सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की नींव रखी। संत रविदास मंदिर और
स्मारक को 11.29 एकड़ जमीन पर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाना है। ये पूरा प्रोजेक्ट नागर
शैली में होगा।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा
कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थी,तब रविदास जी
ने मुगलों के कालखंड में कहा था कि पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। जो पराधीनता को
स्वीकार कर लेता है,जो लड़ता नहीं है,उससे कोई प्रेम
नहीं करता। बता दें कि 100 करोड़ रुपए की लागत से
बनने वाले इस मंदिर की दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी। यह
पूरा प्रोजेक्ट नागर शैली में तैयार किया जाएगा। इसमें कला वीथिका बनेगी और भक्त
निवास के साथ-साथ कई अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।