टी-20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने जीत
दर्ज की है। फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें मैच में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 8 विकेट
से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ 3-2 से अपने नाम कर ली।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज़ को
166 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत की सलामी जोड़ी
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सस्ते में सिमट गए। जायसवाल ने 5 और गिल 9 रन बनाकर
पैवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। सूर्या
ने अपने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 61 रन की पारी खेली। टीम के
युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने काफी हद तक उनका साथ दिया, लेकिन वह भी 27 रन के निजी
स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 14 और संजू सैमसन ने 13 रन बनाए।
वेस्टइंडीज़ की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके
अलावा अकील होसैन और जैसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए।
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज की तरफ से
ब्रैंडन किंग ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 55 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली।
किंग और शाई होप ने 12 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से
एक-एक सफलता अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को मिली। रोमारियो शेफर्ड को मैन ऑफ द मैच
और निकोलस पूरन को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब मिला।