हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। सोलन में ममलीक
के धायावला गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में 6
लोगों को बचाया गया है। बादल फटने की घटना में जादोन गांव के दो घर और एक गौशाला भी बह गए।
बता दें कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन के कारण
कुल्लू-मनाली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे
से पंडोह के बीच कई जगहों पर भी रास्ते बंद है। डीजीपी संजय कुंडू ने यात्रियों और
स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए नदी-नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों
में ना जाने की सलाह दी है।