गौतमबुद्ध नगर में दादरी-सिकंदराबाद तहसील के 80 गांवों
को नोएडा विकास प्राधिकरण में जोड़ा गया है। इन गांवों में दिल्ली-मुंबई
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का निवेश क्षेत्र विकसित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा
से आगे बुलंदशहर मार्ग पर नया नोएडा बसाने के लिए इन गांवों को जोड़ दिया गया है। यह
सभी 80 गांव नोएडा प्राधिकरण को सौंप दिए गए हैं।
नोएडा अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग के दौरान मुख्य कार्यपालक
अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रस्ताव डीएमआईसीडीसी की ओर से नोएडा अथॉरिटी
को दिया गया था, जिसे मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश शासन के पास भेजा गया था।
राज्यपाल के इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद अब ये 80 गांव नोएडा प्राधिकरण का
हिस्सा होंगे। बता दें कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा भारत सरकार की
एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत भारत और जापान ने मिलकर काम शुरू किया
है। इन गांवों में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का निवेश क्षेत्र
विकसित होगा।