यूपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए बलिया
से 5 खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में राममूरत,
विनोद साहनी, लल्लूराम, सत्यप्रकाश वर्मा और तारा देवी शामिल है। ये सभी नक्सली
सहतवार के बसंतपुर गांव में छिपकर रहते हुए नक्सली गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे
थे। ये अब तक के सबसे हार्डकोर नक्सली बताए जा रहे हैं। ये सरकार के खिलाफ बड़ी
घटनाओं को अंजाम देते थे।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को ये सभी
नक्सली एक झोपड़ी में गोपनीय बैठक कर रहे थे। इनके कब्जे से नक्सल साहित्य, पर्चे, हस्तलिखित संदेश, एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, एक नाइन एमएम
पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
गिरफ्तार नक्सलियों में तारा देवी उर्फ मंजू उर्फ मनीषा जंगलों में नक्सल
ट्रेनिंग ले चुकी है। इनके अलावा लल्लूराम उर्फ अरुणराम, सत्य प्रकाश वर्मा, राम मूरत और विनोद
साहनी की गिरफ्तारी हुई है।
अधिकरियों के मुताबिक पूर्व में हुई नक्सली घटनाओं में शामिल नक्सलियों में से ये काफी खूंखार माने
जाते हैं। अभी इनके गिरोह के कई सदस्य अंडरग्राउंड रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम
देने में जुटे हैं।