उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला सेना का एक जवान हनी ट्रैप का शिकार हो गया। शादी के लिए शादी.कॉम पर बनाई प्रोफाइल उसके लिए जी का जन जंजाल बन गई। प्यार, मोहब्बत, दिल लगी की बात करने वाली बनी उसकी बीवी ठग निकलेगी इसका उसे अनुमान भी नहीं था। जवान अब न्याय के लिए सरहद से छुट्टी लेकर घर आया है और दर-दर भटक रहा है। लद्दाख नागा रेजीमेंट में लांसनायक भूपेन्द्र रावत ने शादी.कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पहाड़ों में देहरादून की रहने वाली युवती भारती रावत ने प्रोफाइल मैच की थी। जवान मेरठ के इंद्रप्रस्थ एस्टेट फेज एक का रहने वाला है।
मैट्रीमोनियल साइट से इतना बड़ा धोखा होगा ऐसा जवान ने कभी सोच भी नहीं होगा। जवान ने बताया शादी.कॉम पर उधर से मैच आने के बाद हमारे बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुआ। धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान वो युवती भारती रावत की जाल में फंस गया। भारती ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ठग लिए। साथ ही शादी का दबाव भी बनाया। यही नहीं साल 2020 में दोनों ने शादी भी कर ली।
35 लाख का लोन लेकर खरीदे दो प्लॉट
सेना के जवान को फसकर उसने शादी की और उसकी तंख्वा पर 35 लाख का लोन कराकर देहरादून में दो प्लॉट भी खरीद लिए। वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा। इस पूरे मामले की पीड़ित लांसनायक ने मेरठ पुलिस से शिकायत की। इस मामले में दौराला थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।