बदायूं के जोगीपुरा इलाके में डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
दरअसल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में गोआश्रय स्थल के पास डॉ सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ मृदुला गोविल का शिव कुटीर नाम से क्लीनिक और आवास है। डॉक्टर दंपति के क्लीनिक बंद होने के समय छह बदमाश,, मरीज बनकर क्लीनिक पहुंचे और उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। बदमाशों ने उन्हें घर के अंदर ले जाकर बंधक बना लिया। लूट के इरादे से आए बदमाशों ने 40 हजार की नकदी, सोने की चेन और कुंडल लूट लिए। इस दौरान अधिवक्ता तीरथ माथुर वहां पहुंच गए। उन्होंने कुंडी खटखटाई तो बदमाश पिछले दरवाजे से निकलकर भाग गए। इस मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने लापरवाही के कारण इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव कुमार तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम सहन सरवीर, चौकी इंचार्ज उपधेश कुमार, एसआई विनय कुमार, बीट आरक्षी सुमित कुमार, विक्रांत कुमार, पीआरवी पर तैनात आरक्षी कमल किशोर को निलंबित कर दिया है।