उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार को पहुंचे। गुरुवार को CM योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन किए। ये मुख्यमंत्री योगी का सावन में काशी विश्वनाथ का तीसरी बार दर्शन है। इससे पहले CM योगी ने सावन के प्रथम दिन और तीसरे सोमवार को बाबा के दर्शन किए थे। अपने काशी के दौरे के दौरान CM योगी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करना नहीं भूलते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने षोडषोपचार विधि से दर्शन पूजन किया।
श्रद्धालुओं को न हो किसी भी प्रकार की दिक्कत
CM योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि सावन माह में मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। श्रद्धालुओं को हर सुविधा प्रदान करें। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर, वाराणसी में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।