भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के अलगाववादी नेता और आतंकी फंडिंग मामले में तिहाड़ में सजा काट रहे यासीन मलिक की बीवी मुशाल हुसैन पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बनाई गईं हैं। अब अलगाववादी यासीन मलिक की बीवी पाकिस्तान चलाएंगी। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक काकर को देश का कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाया गया है। वह अनवर उल हक के कैबिनेट में मानवाधिकारों पर प्रधानमंत्री की स्पेशल असिस्टेंट बनेंगी।
नहीं बनाई जा सकती पाकिस्तान की मंत्री
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो मुशाल हुसैन मलिक के पास दो देशों की नागरिकता है। उनके पास पाकिस्तान के साथ ही ब्रिटेन की भी नागरिकता है। वहीं, पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक दोहरी नागरिकता रखने वाले किसी शख्स को स्थायी मंत्री नहीं बनाया जा सकता। इसके बजाय उन्हें कैबिनेट में सलाहकार बनाया जा सकता है।