आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों मंजूर
अहमद भट और तनवीर अहमद लोन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस
बात की पुष्टि की है कि लश्कर के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स को पकड़ा गया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सोपोर पुलिस और सेना ने शेर
कॉलोनी तारज़ू में एक संयुक्त नाका स्थापित किया था। चेकिंग के दौरान निंगली से
शेर कॉलोनी की ओर पैदल आ रहे दो संदिग्धों को देखा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से ग्रेनेड व पिस्टल के आठ कारतूस बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों को
देखकर दोनों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन नाके पर तैनात जवानों ने उन
दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान मंजूर अहमद भट पुत्र अब्दुल रशीद भट और तनवीर
अहमद लोन पुत्र गुलाम मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। दोनों दरनम्बल तारज़ू के निवासी बताए जा रहे हैं।