महाराजगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर पर
एक अमेरिकी युवती कॉलिन पैट्रिक लिंच को गिरफ्तार किया गया है। युवती के पास से
फर्जी आधार कार्ड मिला है। उसके पास नेपाल जाने का वीज़ा भी नहीं मिला है। युवती
अवैध तरीके से भारत से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी।
नौतनवा सर्कल अधिकारी आभा सिंह के
मुताबिक आरोपी कॉलिन पैट्रिक लिंच के पास फर्जी आधार कार्ड मिला है। उन्होंने कहा
कि भारत से नेपाल जाते वक्त उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट था, लेकिन नेपाल में प्रवेश
के लिए जरूरी वीज़ा नहीं था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कॉलिन को नियमित जांच के
दौरान सोनौली बॉर्डर से पकड़ा गया। इस मामले में आरोपी अमेरिकी युवती कॉलिन के
खिलाफ केस दर्ज किया गया है और खुफिया ब्यूरो को सूचित किया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी युवती पूरे प्लान के साथ नेपाल
जाने की फिराक में थी। यही वजह है कि युवती ने अपना हुलिया भी पूरी तरह से बदल रखा
था। उसने भगवा कपड़े पहने थे, ताकि सुरक्षाकर्मियों को उसपर शक ना हो और वह आसानी
से बॉर्डर क्रॉस कर सके।