सेना और बीएसएफ़ के जवानों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी संख्या में असलहे और गोला-बारूद बरामद किया है। गुप्त सूत्रों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुपवाड़ा जिले में सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से18 अगस्त को मच्छल सेक्टर में चलाए गए ऑपरेशन ‘मच्छल प्रहार 2’ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। बरामदगी में पांच एके राइफल, सात पिस्तौल, चार हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि तलाश अभी भी जारी है।
बरामद होने वाले असलाहों में – एके सीरीज राइफल्स – 05 , एके मैग – 08 , 9एमएम पिस्टल – 07 , 9एमएम पिस्टल मैग – 15, हथगोले – 04, 7.62 मिमी एके राउंड – 415, 7.62 मिमी एपी राउंड – 115, 9 मिमी राउंड – 244