जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कमियाबी लगी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि प्रदेश के उरी और बारामुला में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों जगहों से 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आतंकियों के पास से भारी संख्या मे हथियार बरामद किए हैं।
बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। पहली कार्रवाई 8 अगस्त को की गई थी। तब बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री की संयुक्त टीम ने सीमा पार के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से ग्रनेड भी बरामद किए गए थे। यहाँ से शौकत अली, अहमदीन, मोहम्मद सदिक खडाना गिरफ्तार हुए।
उरी के चुरुंडा इलाके में गश्ती दल को देख भागने लगा था आतंकी शौकत अली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक ने बताया कि LoC के करीब उरी के चुरुंडा इलाके में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। वह इलाके में घूम रहा था। जैसे ही उस संदिग्ध ने गश्ती दल को देखा, वह भागने लगा। जवानों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए गए और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। संदिग्ध की पहचान चुरुंडा उरी के शौकत अली अवान के रूप में हुई। पुलिस अधीक्ष ने कहा कि आगे की पूछताछ के दौरान शौकत ने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 2 ग्रेनेड, 1 चीनी पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दूसरी कार्रवाई 11 को
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बालों के साथ एक संयुक्त अभियान में उरी क्षेत्र से एक अन्य मॉड्यूल के कुल पांच आतंकवादियों को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 4 ग्रेनेड, 2 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 10 राउंड और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए थे। पुलिस ने बताया कि मामले में ULPA और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। यहाँ से मोहम्मद अख्तर बट्ट, मोहम्मद असलम खटाना, मुनीर अहमद, मुदासिर यूसुफ मुकनू, बिलाल अहमद डार 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
पाकिस्तान से मिल रही शह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे के अनुसार दोनों आतंकी मॉड्यूल सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं के इशारे पर लश्कर के आतंकवादियों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद का वितरण किया था।