आयरलैंड के खिलाफ
डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। बारिश से प्रभावित
इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टीम इंडिया विजेता घोषित हुई। भारत ने आयरलैंड
को दो रन से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। लंबे अंतराल के बाद टीम में शामिल
हुए भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच चुना
गया।
बुमराह ने 24 रन देकर शुरुआती दो विकेट झटके थे।
टॉस जीतकर पहले
गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आयरलैंड को 139 रन पर रोक दिया। आयरलैंड दौरे के
लिए कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दो विकेट
अपने नाम किए। इनके अलावा रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लेकर आयरलैंड
के खेमे में खलबली मचा दी। लेकिन निचले क्रम में आने वाले कर्टिस कैम्फर और बैरी
मैकार्थी ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। कर्टिस ने 39 रन बनाए,
वहीं मैकार्थी 51 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे।
जवाब में उतरी भारतीय
टीम ने 6.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने पूरे मैच
में खलल डाल दिया। इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने आयरलैंड को दो रन से हरा
दिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 24 रन और रितुराज गायकवाड़ ने नाबाद 19 रन
बनाए।