डबलिन में खेले गए
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ
भारत ने सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में विस्फोटक पारी खेलने
वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। रिंकू सिंह ने 21
गेंदों में शानदार 38 रन बनाए।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का
फैसला लिया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58
रन की बेहतरीन पारी खेली। विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन भी लय में दिखे। उन्होंने टीम
के लिए महत्वपूर्ण 26 गेंदों में 40 रन जोड़े। इसके बाद आए रिंकू सिंह ने तो कहर
बरपा दिया। उन्होंने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए। उनका साथ शिवम दूबे ने
बखूबी निभाया। शिवम ने 16 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। इस तरह से भारत ने
आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया। आयरलैंड की तरफ से एंडी बलबिर्नी ने सबसे
ज्यादा 72 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो कप्तान जसप्रीत बुमराह,
प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। इनके अलावा अर्शदीप सिंह ने एक
विकेट हासिल किया।