जिम्बाब्वे
के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर को पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी
ओलंगा ने पूरी तरह से फेक बताया है। ओलंगा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि
स्ट्रीक जिंदा हैं और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है।
हेनरी
ओलंगा ने ट्वीट किया है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर
काफी तेजी से फैली। मैंने अभी उससे बात की। तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला
लिया। वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं।
हीथ स्ट्रीक के अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट करियर की बात करें तो जिम्बाब्वे के लिए स्ट्रीक ने 65 टेस्ट
और 189 वनडे मैच खेले। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक अच्छे ऑलराउंडर
के तौर पर उनके टेस्ट क्रिकेट में कुल 216 विकेट और 1990 रन
दर्ज हैं। वहीं वन-डे में स्ट्रीक के कुल 239 विकेट और 2943 रन हैं। हीथ स्ट्रीक
ने टेस्ट में जहां 1 शतक और 11 अर्धशतक
लगाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 13 अर्धशतकीय पारियां दर्ज
हैं। साल 2000 में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हीथ स्ट्रीक को टेस्ट
और वनडे दोनों टीमों का कप्तान बनाया था। स्ट्रीक की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने 21
टेस्ट मैचों में से 4 में जीत हासिल की जबकि 11
में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 6 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वनडे में स्ट्रीक ने 68 मैचों
में टीम की कप्तानी की और इसमें से 47 में उन्हें हार मिली
तो वहीं 18 मैच टीम ने अपने नाम किए।