गोस्वामी तुलसीदास की 526वीं जयंती मनाई गई
प्रयागराज- लोक जागरण एवं तुलसी शोध संस्थान द्वारा नगर निगम के तुलसी उद्यान में गोस्वामी तुलसीदास की 526वीं जयंती मनाई गई। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी को एवं उनके आदर्श को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया और उनका जीवन साधना रत रहा।
इस मौके पर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में आशीर्वचन देते हुए शंकराचार्य वासुदेवानंद ने आगे कहा कि मुगलों के काल में भी तुलसीदास मुगलों से झुके नहीं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को ही अपना राजा कहा।
तुलसीदास का जीवन प्रभु श्रीराम के लिए समर्पित रहा : न्यायमूर्ति शेखर यादव
मुख्य अतिथि न्यायाधीश शेखर यादव ने कहा कि रामचरितमानस से सामाजिक समरसता का भाव जागृत होता है। रामचरितमानस समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा तुलसीदास का पूरा जीवन राम मय रहा और वे सदैव राम के प्रति समर्पित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति के.एन ओझा, पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर, प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित्र पर दर्शन डाला।
इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी एवं नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सत्येंद्र द्विवेदी ने सभी अतिथियों को तुलसी सम्मान के साथ अंगवस्त्र पहनते हुए सम्मानित किया और कार्यक्रम का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, वेद प्रकाश पांडे, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सूर्य शंकर त्रिपाठी, प्रदीप कुमार बाजपेई, चंद्रकांत, पार्षद शिवसेवक सिंह पटेल, सतीश चंद्र केसरवानी, शिवकुमार वैश्य, विजय वैश्य, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, रामलोचन साहू, पार्षदगण मयंक यादव उमेश चंद्र मिश्रा सुनीता चोपड़ा, कुसुमलता गुप्ता, आशीष द्विवेदी, अनुपम पांडे, दीपिका जैसल एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।