भारत और
आयरलैंड के बीच डबलिन में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट
चढ़ गया। इस वजह से भारत ने ये सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले दो मैच
जीत लिए थे, इस कारण वह सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम करने में
कामयाब रहा।
भारत
और आयरलैंड के बीच बुधवार को डबलिन में अंतिम टी-20 मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। बारिश
के कारण अंतिम मैच में टॉस में देरी हुई और कई निरीक्षणों के बाद अंपायरों ने
निर्धारित समय से तीन घंटे बाद मैच रद्द कर दिया। पहले टी-20 मुकाबले में भी बारिश
ने खलल डाला था, और डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने उसमें जीत दर्ज की थी।
इस
पूरी सीरीज़ में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने पीठ की सर्जरी
के बाद बेहद प्रभावशाली वापसी की। अक्तूबर-नवंबर में घरेलू मैदान पर होने वाले
विश्व कप से पहले सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बुमराह ने युवाओं से भरी
टीम का नेतृत्व किया और उसमें सफल भी हुए। भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज़ में
मौका दिया था। रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ
मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। अब भारतीय टीम सीधे 2 सितंबर को एशिया कप के
मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी।