विश्व शतरंज चैंपियनशिप में युवा
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद का शानदार खेल जारी है। बुधवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन के बीच बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई। इस तरह फाइनल की दूसरी क्लासिकल बाजी भी ड्रॉ रही। अब विजेता का फैसला आज यानि गुरुवार 24 अगस्त को टाईब्रेकर के जरिए होगा।
एक से एक धुरंधरों को
पछाड़ने के बाद फाइनल में पहुंचने वाले प्रज्ञानंदा का मुकाबला दुनिया के नंबर एक कार्लसन से
हो रहा है। बुधवार को दोनों के बीच दूसरा गेम ड्रॉ पर खत्म हुआ। डेढ़ घंटे तक
चले इस दिमागी खेल में प्रज्ञानंदा और कार्लसन ने एक-दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश
की। आखिर में कुल 30 अंकों के साथ मुकाबला बराबरी पर छूटा। अब विश्व शतरंज चैंपियन
का फैसला गुरुवार 24 अगस्त को दो टाईब्रेक गेम से होगा।
बुधवार को खेल के बाद प्रज्ञानंद ने कहा कि ‘मैंने नहीं सोचा था कि कार्लसन इतनी जल्दी ड्रॉ के
लिए राजी हो जाएंगे। मुकाबला कड़ा था और नतीजा बराबरी पर छूटा। उन्होंने कहा कि
मैं थोड़ा दबाव में हूं और गुरुवार को मुकाबले के लिए नए सिरे से तैयारी करूंगा।’