लखनऊ- उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मोहसिन रज़ा ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर खेल कोटे में प्रदान की गई नौकरियों के लिए आभार जताया। इस मुलाकात में पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा ने मुख्यमंत्री से खेल और खिलाड़ियों के हित में मांग रखी है। उन्होंने खेलों में उत्तर प्रदेश की सहभागिता बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन दिए जाने की सिफारिश की।
मोहसिन रज़ा ने वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश, जनसंख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। प्रदेश सांस्कृतिक रूप से समृद्ध व पर्यटन के क्षेत्र में भी बहुत आगे है। श्री रज़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा खेल के क्षेत्र में अपनी पूर्ण क्षमता तथा उर्जा लगाता है। जिसका जीता जागता प्रमाण हमें अभी हाल में खेलो इंडिया के तहत यूनिवर्सिटी गेम्स में आयोजित खेलों में देखने को मिला है।
मोहसिन रज़ा ने मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान देश के सभी खेल बोर्डों और संघों से उत्तर प्रदेश को समस्त खेलों में 1 से अधिक टीम बनाए जाने और उन्हें खेलने का अवसर दिए जाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है। श्री रज़ा ने यह भी उदाहरण दिया कि गुजरात व महाराष्ट्र से एक से अधिक टीम रणजी क्रिकेट खेलती हैं।उन्होंने कहा कि उप्र की ज्यादा टीमें खेलतीं तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश से खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या अधिक होती। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को यदि आबादी के अनुपात में पर्याप्त मात्रा में अवसर प्राप्त होंगे तो राज्य एवं देश खेल के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों प्राप्त करेगा।