बुडापेस्ट में वर्ल्ड
एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल
जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17
मीटर के थ्रो के साथ पदक को अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा की इस
उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने बधाई देते
हुए ट्वीट किया कि ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का
उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल
एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का
प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई।’
केंद्रीय खेल मंत्री
अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया कि ‘नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया। भारतीय एथलेटिक्स के
गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता
जीती। इसी के साथ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने
वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण
भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.’
भारतीय सेना ने भी नीरज
चोपड़ा को बधाई दी। नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर हैं। भारतीय सेना ने ट्वीट
करते हुए लिखा कि ‘नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व
कराया। भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड
मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है।’
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल
खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाले नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में
ही स्वर्ण नहीं जीत पाए थे, लेकिन अब उनकी झोली
में इसका स्वर्ण पदक भी आ गया है। नीरज के छह अटेम्प्ट
फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर,
84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे।