लखनऊ के
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्तूबर को भारत और
इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला देखने के लिए जेब काफी ढीली करनी होगी। इस मैच
की टिकट दर 1500 से लेकर
40,000 रुपये
के बीच में है।
इसके
बावजूद शुक्रवार को सिर्फ सवा घंटे में ही जनरल स्टैंड के 25 और हॉस्पिटेलिटी के
10 फीसदी टिकट ऑनलाइन बिक गए। इसके बाद ऑनलाइन टिकट बिकने बंद कर दिए गए। जबकि अन्य मुकाबलों के टिकट पिछले सप्ताह ही बिकने शुरू हो गए थे।
इनमें 12
अक्तूबर को
आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, 21
अक्तूबर को नीदरलैंड
बनाम श्रीलंका, 03 नवंबर
को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैचों की टिकट बिक्री तेजी से जारी
है।
भारत-इंग्लैंड
मैच की टिकट दरें
जनरल स्टैंड – 1500,
2100, 2750, 3250
नॉर्थ प्रेसीडेंशियल
गैलरी – 6500
साउथ प्रेसीडेंशियल
गैलरी – 8000
नॉर्थ प्लेटिनम लॉन-
15,000
साउथ डायरेक्टर लॉन-
18,000
नॉर्थ कॉरपोरेट
बॉक्स- 25,000
साउथ कॉरपोरेट
बॉक्स- 40,000