5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वन-डे वर्ल्डकप के लिए
भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में के.एल.राहुल जगह बनाने में कामयाब रहे।
उनके अलावा सूर्य कुमार यादव भी टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने में कामयाब रहे।
इसके अलावा युवा ईशान किशन को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी
ऐतिहासिक पारी का इनाम देते हुए वर्ल्डकप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया
है। टीम में 4 ऑलराउंडर
और 3 तेज गेंदबाजों समेत 15 लोगों को जगह मिली है।
15 सदस्यीय इस टीम में संजू
सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को वर्ल्डकप
स्क्वॉड से बाहर रखा गया है। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा वन-डे वर्ल्डकप की टीम
से युजवेंद्र चहल को भी बाहर रखा गया है। बता दें कि वन-डे वर्ल्डकप का आगाज 5 अक्टूबर
से हो रहा है, जिसमें भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
वन-डे वर्ल्डकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन
गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,
इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक
पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र
जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर,
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव