उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक फौजी के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 25 हजार के इनामी बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लद्दाख में सेना नायक के पद पर फौजी जिनके फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ की नेकपुर कलां अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर पर 14 अगस्त को बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बीते 2 सितम्बर को एक अपराधी पंकज बाथम को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी के इसी मामले में दूसरे आरोपी बड़े लल्ला की तलाश थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से मंगलवार रात लल्ला के फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित धन्सुआ गांव के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी। मौके पर टीम लेकर पहुंची पुलिस और लल्ला के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान उसके पैर में गोली लग गयी। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लल्ला पर विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।
बताया दें 14 अगस्त को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर कला निवासी फौजी विक्रम सिंह के घर पर चोरी हुई थी। वे अवकाश पर घर आए हुए थे। 14 अगस्त की रात को चोर अलमारी व बक्से के ताले तोड़कर 6 लाख की नकदी सहित 12 लाख के जेवर, लाइसेंसी रिवाल्वर व 30 कारतूस चोरी कर ले गए थे।