देश में सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वालों के साथ विपक्षी गठबंधन खड़ा है ये उनके शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी बता रही। वहीं दूसरी तरफ सनातन और हिन्दू धर्म को मानने वाला देश का बहुसंख्यक समाज इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। बता दें सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का देश में जमकर विरोध किया जा रहा है। स्टालिन के हिन्दू विरोधी बयान के खिलाफ कहीं बैठकें बुलाकर रोष जताया जा रहा है तो कहीं पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
उदयनिधि की फ़ोटो मंदिर की सीढ़ी पर
बता दें देश का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं है जहां स्टालिन बंधुओं का विरोध न हो रहा हो। दिल्ली-यूपी, मुंबई के बाद अब मध्य प्रदेश में भी उदयनिधि स्टालिन की हिन्दू विरोधी मानसिकता का विरोध होने लगा है। यहां पर लोगों ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदयनिधि की फोटो लगाई है, जिस पर भक्त पैर पोंछकर आते-जाते हैं और अपना रोष जता रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने आमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया।
इसको लेकर अब एमपी के इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। उन्होंने एक मंदिर की सीढ़ी पर उदयनिधि स्टालिन की फ़ोटो लगा दी। यहाँ जो भी भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, पहले उदयनिधि की फोटो पर पैर पोंछते हैं, उसके बाद मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म पर इस तरह की टिप्पणी करने वालों को डेंगू और मलेरिया कहा है।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि, विपक्षी गठबंधन (पूर्व में UPA) के सहयोगी दल DMK के नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अपने एक बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा था कि ‘सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’ इस बयान के बाद काँग्रेस समेत अन्य दलों की चुप्पी का विरोध भी समाने आया है।