जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने उरी इलाके से लश्कर के दो आतंकी जैद हसन मल्ला और मोहम्मद आरिफ चन्ना को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकियों को ऑपरेशन ईगल के तहत पकड़ा गया है।
पुलिस के मुताबिक बारामूला पुलिस और सेना की 8 आरआर के संयुक्त बलों ने उरी में परनपीलन ब्रिज पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्धोंं को देखा, जो दाची से परनपीलन ब्रिज की ओर आ रहे थे। दोनों ने सुरक्षाबलों को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से 2 ग्लॉक पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 साइलेंसर, 5 चीनी ग्रेनेड और 28 पिस्टल राउंड मिले हैं। इन आतंकियों में से एक की पहचान जैद हसन मल्ला पुत्र गुलाम हसन मल्ला निवासी मीर साहब, बारामूला और दूसरे की पहचान मोहम्मद आरिफ चन्ना पुत्र नजीर अहमद चन्ना निवासी स्टेडियम कॉलोनी बारामूला के तौर पर हुई है।