कासरगोड/केरल: कासरगोड जिले में स्थित एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान एक भयानक हादसा हो गया है. जिससे लगभग 150 लोग घायल हो गए. इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा बीती सोमवार की रात नीलेश्वरम के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ.
#WATCH कासरगोड, केरल: कासरगोड में आतिशबाजी से हुई दुर्घटना पर SP डी. शिल्पा ने कहा, “पटाखे फोड़ते समय एक पटाखा उस कमरे पर गिरा जहां पटाखे रखे हुए थे। इसलिए विस्फोट वहीं हुआ है। लोग उस कमरे के बहुत करीब बैठे थे इसलिए कई लोग घायल हुए…और जांच करने की जरूरत है। मंदिर अधिकारियों ने… pic.twitter.com/tU0eB6XblH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब मंदिर के पास एक स्टोर में पटाखे रखे गए थे, जिसमें अचानक आग लग गई. संदेह जताया जा रहा है कि यह आग उठी एक चिंगारी के कारण लगी. चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरी, जिसके बाद पटाखों में आग लग गई और एक के बाद एक पटाखे फटने लगे. जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान अफरातफरी मचने से 150 के करीब लोग घायल हो गए.
केरल : कासरगोड के मंदिर में कल रात आतिशबाजी के दौरान धमाके से आग लग गई। 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 8 की हालत गंभीर है।
मंदिर में वार्षिक उत्सव के लिए करीब 1500 लोग जुटे थे। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी पटाखों के स्टोरेज तक जा पहुंची। pic.twitter.com/diAr4INB8y
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 29, 2024
सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने घायलों को तुरंत कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया. जहां 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद, कासरगोड डीएम और एसपी सहित जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के दौरान वहां मौजूद एक युवती ने बताया कि जब चिंगारी पटाखों के कमरे में गिरी, तो सब लोग भागने लगे. इस दौरान वहां कुछ अन्य लोग गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं. मौके पर डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता द्वारा जांच जारी है.
#WATCH कासरगोड, केरल: केरल पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) के अधिकारी कासरगोड में घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।
कल रात नीलेश्वरम में आतिशबाजी से हुई दुर्घटना में 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 8 की हालत गंभीर है। pic.twitter.com/ZNOy70wfPW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
यह भी पढ़ें; राजधानी के कई होटलों को दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च अभियान जारी
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग कैसे लगी और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. केरल सरकार ने घायलों की सहायता व उनके समुचित उपचार के लिए आदेश जारी किए हैं.