वाराणसी- गंगा महोत्सव और देव दीपावली की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने अफसरों के साथ बैठक कर पर्व को देखते हुए नगर निगम को घाटों की उचित साफ-सफाई, जमी सिल्ट को हटाने, साज-सजावट के लिए निर्देशित किया । पर्यटन विभाग को भव्य आतिशबाजी तथा लेजर शो की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा।
उन्होंने, दिया, तेल और बाती आदि के संबंध में टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने के साथ घाटों पर फसाड लाइट लगाने तथा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करने को कहा। दिया, बाती के संबंध में इस प्रकार व्यवस्था करने को कहा कि बीस दिन पहले उसकी आपूर्ति हो सके तथा आयोजन के दौरान वेस्टेज न हो, इसका भी उचित ध्यान रखने को कहा। उन्होंने शहर के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानों, कुंडों आदि की भी उचित साफ-सफाई तथा साज-सजावट करने, गंगा उस पार टेंट सिटी के संबंध में तैयारियां करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।