राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 33 गैंगस्टरों की सूची फोटो के साथ जारी कर आम लोगों से अपील की है कि वे आतंक के पर्याय बने इन गैंगस्टरों की जमीन, जायदाद, संपत्ति और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी शेयर करें।
इसमें लारेंस विश्नोई, जसदीप सिंह, काला जठेरी उर्फ संदीप, विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा, जोगिंदर सिंह, दिलेर सिंह, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह पीता, हरिओम उर्फ टीटू, हरप्रीत, लखवीर सिंह, इरफान उर्फ छेनू पहलवान, सन्नी डागर, आशिफ खान, नवीन डबास उर्फ नवीन बाली, छाेटू राम उर्फ भट्ट, जगसीर सिंह उर्फ जग्गा, सुनील बाल्यान उर्फ टिल्लू तेजपुरिया, भुपेंद्र सिंह उर्फ भूप्पी राणा, संदीप उर्फ बंदर, सुखदूल सिंह, गुरपिंदर सिंह, नीरज उर्फ पंडित, लखवीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, गाैरव पात्याल उर्फ सौरभ ठाकुर, सुखप्रीत सिंह उर्फ बुड्डा, अमित डागर, कौशल चौधरी, गोल्डी बरार, अर्शदीप सिंह गिल, दरमन सिंह, अनमेाल विश्नोई, सहित 33 गैंगस्टरों का नाम शामिल है।
इनके खिलाफ 2022 के दौरान दिल्ली में दर्ज मामले (38/2022/NIA/DLI व RC-39/2022/NIA/DLI) का हवाला देते हुए एनआईए ने कहा कि इन गैंगस्टरों द्वारा किसी भी दोस्त, रिश्तेदार व सहयोगी के नाम से कोई भी बेनामी संपत्ति खरीदी गई हो तो उसकी भी जानकारी दें। एनआईए ने सूचना एकत्र करने के लिए एक फोन नंबर 91-7290009373 भी जारी किया है।