जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि मेरठ पहुंचे। यहाँ महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि दीपक त्यागी हत्याकांड में एक साल पहले जो आश्वासन दिए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने हिन्दुओं से जागने की अपील करते हुए कहा कि हिन्दुओं संभल जाओ, नहीं तो एक-एक कर सारे मारे जाओगे।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 27 सितम्बर 2022 को दीपक त्यागी की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। दीपक की गर्दन और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर छिपाया गया था। इस हत्याकांड का लोगों ने जमकर विरोध किया था। परिवार के लोगों ने पुलिस ने घटना को गलत तरीके से खोलने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचा था और बागपत पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई थी।
बुधवार को दीपक हत्याकांड के एक साल पूरा होने पर पुण्यतिथि पर उसके परिवार ने शांति यज्ञ रखा है। इस शांति यज्ञ में देशभर के साधु-संतों से भाग लेने की अपील की जा रही है। शांति यज्ञ से एक दिन पहले मंगलवार को डासना स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि खजूरी स्थित दीपक के घर पहुंचे। उन्होंने दीपक के पिता को सांत्वना दी।
यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि पीड़ित परिवार को अभी तक पुलिस से न्याय नहीं मिला है। सरकार के आश्वासन भी पूरे नहीं हुए हैं। 27 सितम्बर को होने वाले यज्ञ में मैं जरूर आऊंगा। उन्होंने कहा कि हर हिंदू से निवेदन है कि एक दूसरे का साथ दीजिए। वरना ऐसा न हो कि एक-एक कर सभी मार दिए जाएं। यह पीड़ित परिवार है। इनके बेटे को मार दिया गया। अभी तक न्याय नहीं मिला है। असली कातिल आज भी पुलिस की पहुंच से दूर है। न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।