उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह की खेती की दुनिया कायल है। प्रेम सिंह के गांव बड़ोखर खुर्द में अब तक 29 देशों के हजारों लोग खेती किसानी का गुर सीखने आ चुके हैं। वहीं, हर साल देश-विदेश के 3000 से अधिक लोग उनसे खेती के आधुनिक तरीके सीखने आते हैं। उनके गांव बड़ोखर खुर्द को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ”वर्ल्ड टूरिज़्म डे” के मौके पर रूरल टूरिज्म (Rural Tourism) घोषित किया।
CM योगी ने सम्मान देते हुए Rural Tourism हब बनाने की घोषणा की
बता दें गोरखपुर में रामगढ़ ताल के गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह में बुधवार को ”वर्ल्ड टूरिज़्म डे” के अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहाँ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और प्रदेश के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ ने प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह को सम्मानित किया और उनके गांव जहां अब तक 29 देशों के लोग किसानी का गुर सीखने आ चुके हैं। उसे रूरल टूरिज्म (Rural Tourism) घोषित किया। इस मौके पर सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, मशहूर कलाकार सांसद रवि शंकर आदि मौजूद रहे।
ह्यूमन एग्रेयिशन सेंटर जहां किसानों को स्वावलंबी बनाने पर होता है काम
वहीं, गोरखपुर से लौटे प्रगति शील किसान प्रेम सिंह ने बातचीत में बताया कि ‘उनके द्वारा स्थापित किए गए ह्यूमन एग्रेयिशन सेंटर जहां किसानों को स्वावलंबी, समृद्धि और आत्मनिर्भर बनाने के तरीकों पर काम होता है, को मुख्यमंत्री ने रूरल टूरिज्म (Rural Tourism) घोषित किया गया है। यह गांव लोगों के लिए गौरव की बात है। यहां देश-विदेश के हजारों लोग विजिट कर चुके हैं। जल्दी ही गांव में रूरल टूरिज्म का हब बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरे यहां हर साल में 3000-4000 किसान आते हैं। जिसने कृषि में शोध करने वाले छात्र, प्रगतिशील किसान, कृषि के जानकार होते हैं। अब तक अमेरिका, फ्रांस समेत 29 देशों के किसान और रिसर्चर, पर्यावरण प्रेमी भी बड़ोखर खुर्द आ चुके हैं।”
बाजार के लिए खेती नहीं करते किसान प्रेम सिंह
प्रेम सिंह ने इससे पहले अपने सफलता की कहानी एक ग्रामीण मीडिया एजेंसी से भी साझा की थी, इस दौरान उन्होंने कहा था की वे बाजार के लिए खेती नहीं करते। उन्होंने अपने लिए बाग लगाए हैं, वहीं अपने लिए पशु पाले हैं और जैविक तरीके से खेती करते हैं। प्रेम सिंह खेतों में पैदा हुए अनाज़ को सीधे बेचने की बजाय उसके उत्पाद बनाकर बिक्री करते हैं, जैसे गेहूं की दलिया और आटा, जो दिल्ली समेत कई शहरों में ऊंची कीमत पर जाते हैं। प्रेम सिंह के इसी फार्मूले की बदौलत अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों से किसान उनके यहां ये खेती के ये गुर सीखने आते हैं। इसी गुर को देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने प्रेम सिंह को सम्मानित करते हुए उनक गाँव को रूरल टूरिज्म (Rural Tourism) का केंद्र बनाने का उपहार दिया है।
ये भी पढ़ें : सब्जी उत्पादन में उत्तर प्रदेश अग्रणी, विदेशों में पूर्वांचल की धूम