लखनऊ- बजरंग दल के नेतृत्व में निकलने वाली शौर्य जागरण यात्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के चारों प्रान्तों में आज से शुरू होगी। इन चारों प्रान्तों की यात्राओं का समापन 10 अक्टूबर को काशी में होगा।
यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने दी। (विहिप) के क्षेत्र संगठन मंत्री ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अवध प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ कटरा कुटी धाम अयोध्या से होगा। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय उपस्थित रहेंगे।
वहीं गोरक्ष प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ मखौड़ा धाम से होगा। इसी तरह कानपुर प्रान्त की यात्रा झांसी से शुरू होगी। इसके अलावा काशी प्रान्त की यात्रा का शुभारम्भ रेनूकूट से होगा।
यह भी पढ़ें- यूपी के 57 जिलों में बनेंगे हाईटेक ‘मुख्यमंत्री मॉडल कंपोज़िट विद्यालय’, 12वीं तक होगी पढ़ाई
इन चारों प्रान्तों के रथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये हैं। इन रथों को गुरुवार को राजधानी लखनऊ से विधिवत पूजा पाठ के बाद रवाना किया गया है। शौर्य जागरण यात्रा 10 दिन जिलों में घूम-घूम कर हिन्दू युवाओं में शौर्य का जागरण करेगी।
Shaurya Jagran Yatra will start today in four provinces