एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन भेजा गया है। ईडी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर कपूर का नाम आया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में रणबीर शामिल हुए थे। आरोप है कि रणबीर समेत कई फिल्मी हस्तियों को इसके लिए हवाला से पैसे दिए गए थे। रणबीर पर इस ऐप के प्रमोशन का भी आरोप है।
ये भी पढ़ें- सचिवालय में स्टाफ की भर्ती में धांधली का मामला: HC की लखनऊ बेंच ने पुनर्विचार अर्जी खारिज की
ED इन दिनों 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दुबई से ऑनलाइन बेटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उसके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ जांच कर रही है। ED का दावा है कि रणबीर कपूर को बड़ी रकम कैश में मिली। ED ऑनलाइन गेम के विज्ञापन के जरिए फंडिंग की भी जांच करेगी। रणबीर के अलावा इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नुसरत भरुचा, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अबराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह समेत कई सेलिब्रिटी से पूछताछ हो सकती है।
इन एक्टर्स और सिंगर्स ने इस साल फरवरी में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी के फंक्शन अटैंड किए थे। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। शादी में इन सभी सेलिब्रिटी ने परफॉर्म भी किया था। रिपोर्ट की मानें तो इसके एवज़ में इन्हें मोटी रकम भी मिली थी। दुबई के आलीशान होटल में हुई इस शादी को मुंबई की इवेंट कंपनी R1 इवेंट ने ऑर्गेनाइज किया था। मुंबई में इस कंपनी के दफ्तर पर ED ने छापेमारी भी की है। पता चला है कि इस कंपनी को सौरभ चंद्राकर ने अवैध तरीके से हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए। बता दें कि 42 करोड़ रुपए में सिर्फ होटल बुक हुआ था।