गाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके में हिरासत के दौरान पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीनकर भाग रहे बदमाश शौकीन को मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एनकाउंटर में पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: पिकअप खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो भाईयों की बेरहमी से हत्या
जानकारी के मुताबिक,, पुलिस ने एक युवती को जान से मारने की धमकी देने व धारदार हथियार से घायल करने के मामले में शौकीन नाम के युवक को पकड़ा था। पुलिस हिरासत में होने के बावजूद शौकीन एक पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल लेकर फरार हो गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में शौकीन घायल हो गया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना मोदीनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 साल की लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले शौकीन नाम के युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसपर धारदार हथियार से प्रहार किया था। इस सम्बन्ध में थाना मोदीनगर में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने अभियुक्त शौकीन की पिटाई कर दी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी शौकीन को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मोदीनगर ले गई। अस्पताल का एक गेट बन्द होने के कारण आरोपी को बाहर उतारकर पैदल अन्दर ले जाया जा रहा था। तभी शौकीन ने मौका पाकर पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीन ली और पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा। इस बीच प्रभारी निरीक्षक मोदीनगर ने बदमाश की गोलीबारी से पुलिसकर्मियों को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की।
दो राउंड की फायरिंग में पुलिस की एक गोली आरोपी शौकीन के दाहिने पैर के घुटने में जा लगी और वो घायल होकर गिर पड़ा। एसीपी ने बताया कि फिलहाल घायल आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पुलिस की पिस्टल बरामद कर ली गई है और उसे उपचार के लिए सीएचसी मोदीनगर ले जाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।