कानपुर देहात में पिकअप गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो भाईयों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल गजनेर इलाके में खाली प्लॉट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद दबंगों ने दो भाईयों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगा दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर: महिला सम्मेलनों की तैयारी को लेकर आज भाजपा की बैठक, राधा मोहन सिंह और धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद
मामला गजनेर के निनाया गांव का बताया जा रहा है, जहां खाली जमीन पर पिकअप खड़ा करने व अपनी खाट हटाने के विवाद में आरोपियों ने एक परिवार पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी व एएसपी की टीम ने जानकारी ली, जिसके बाद आरोपियों की तलाश में दो टीमों को लगा दिया गया है।
गांव के सत्यनारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में एक जमीन ली थी, जिस पर मकान बनवाने के लिए भाई रामवीर ने वहां गिट्टी-मौरंग डलवाई थी। गुरुवार रात करीब 10.30 बजे सत्यनारायण निर्माण सामग्री की रखवाली के लिए वहां खाट डालकर लेटा था। तभी पड़ोस में रहने वाला मोहन शुक्ला वहां आया और अपनी पिकअप गाड़ी उसी जमीन पर खड़ी करने लगा। मोहन शुक्ला ने सत्यनारायण को टोका कि यहां क्यों लेटे हो, घर में जाओ। इस पर सत्यनारायण ने पिकअप हटाने को कहा।
देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ गया। इसके बाद मोहन ने अपने परिजनों अंजनी, सुंदर व अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और जमकर पिटाई की। इससे सत्यनारायण और उनके भाई रामवीर, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू और दो अन्य घायल हो गए। सीएचसी में उपचार के बाद सभी घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार सुबह सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई।
इधर गांव वालों को सुबह मौत का पता चला, तो भीड़ जुट गई। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने घर पर ताला लगा होने के कारण ग्रामीणों से जानकारी ली व एक टीम को अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।