उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में चकेरी स्थित अहिरावा में बने इलेक्ट्रिक बस डिपो में शुक्रवार को तड़के सुबह 4 बगे अचानक आग लग गयी। बस में आग लगने से 3 बसें जलकर खाक हो गईं। आग लगते ही बस डिपो के आस पास अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि सभी बसों को डिपो से बाहर निकालना पड़ा।
किसी तरह की जनहानि नही
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) चकेरी (Kanpur News) अमरनाथ यादव ने मीडिया को बताया कि इलेक्ट्रिक बस डिपो में चार्जिंग के समय शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से 3 बसें जल गई है। हालांकि सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के अधिकारी दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
मुख्यालय को रिपोर्ट देगी टीम
सूत्रों की मानें तो डीपो में आग बुझाने के उपकरण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से आग लगने के बाद आग पर काबू पाने में देर हो गई और 3 बसें जलकर खाक हो गई। इलेक्ट्रिक बस डिपो में आग लगने के कारण 3 बसें जल गईं, जिससे 3 करोड़ 60 लाख का नुकसान हुआ है। (Kanpur News) शुक्रवार सुबह जांच करने टीम भी मौके पर पहुंची है, जो अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को देगी।
ये भी पढ़ें : कानपुर; महिला सम्मेलनों की तैयारी को लेकर आज भाजपा की बैठक
एलेक्ट्रिक वाहनों में चार्जिंग के दौरान बढ़ी आग लगने की घटनाएं
महीने भर पहले गाजियाबाद में स्कूटी चार्जिंग के दौरान आग लग गई थी। मुरादनगर में बीते बुधवार रात एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई। इससे घर में आग लग गई और आग से स्कूटी के अलावा अन्य कीमती सामान जल गया। पीड़ित का कहना है कि आग में करीब लाखों का सामान जला है। ऐसे ही मध्य प्रदेश में शिवपुरी जनपद के गूगरीपुरा गांव में घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से आग भड़क गई। परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे पानी डालकर स्कूटी आग पर काबू पाया। बता दें यहाँ इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से आग भड़कने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।