झांसी में जलबिहार महोत्सव के दौरान स्वीट नाईट में डांस देखकर बेकाबू हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के दौरान इधर-उधर भागते वक्त कई लोग घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ जिले के 3 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम, जानें प्रतापगढ़-अंतू-बिशनाथगंज स्टेशन के नए नाम
दरअसल झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रोक के बावजूद जिले के मऊरानीपुर में गुरुवार की रात को जलबिहार महोत्सव में स्वीट नाईट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रशियन महिला डांसर समेत कई अन्य डांसर्स आए थे। फिल्मी गानों पर नृत्य के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से लोग भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना में घायल एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिले के प्रान्तीय जलबिहार मेला मऊरानीपुर में बीती रात स्वीट नाईट का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री मन्नू लाल कोरी व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस की मौजूदगी में फिल्मी गानों पर रशियन महिला डांसर सहित अन्य डांसर्स ने डांस करना शुरू किया, तो वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया।
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं पुलिस की लाठीचार्ज से बचने के लिए भीड़ में शामिल लोग इधर-उधर भागते हुए नज़र आ रहे हैं। इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।