देवीपाटन मण्डल और आस-पास के मण्डलों में खासी राजनीतिक पकड़ रखने वाले बृजभूषण सिंह ने दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। शराब नीति घोटाले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने करारा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली हर मामले में अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता मिलेगी। आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना आंदोलन से हुआ।
मेधावी छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया
सांसद बृजभूषण शरण सिंह संसदीय क्षेत्र कैसेरगंज में जरवलरोड के एकलव्य महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह शिरकत करने पहुंचे थे। यहाँ बतौर मुख्य अतिथि बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावी छात्रों, उन्नतिशील किसानों , प्रशासन मे चयनित युवकों के परिवार वालों को सम्मानित किया। उसके बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने मीडिया से बात की।
जब से केजरीवाल सत्ता में आए हैं, तब से लगातार झूठ का सहारा ले रहे – बृजभूषण सिंह
पत्रकारों द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘जब से केजरीवाल सत्ता में आए हैं, तब से लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। दिल्ली के विकास से कोई लेना देना नहीं है। ये हमेशा कोई न कोई विवाद से चर्चा में बने रहना चाहते हैं। जिस आबकारी घोटाले के अंतर्गत यह लोग जेल जा रहे हैं उसे घोटाले को इन लोगों ने किया है।’
देवरिया की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं पत्रकारों द्वारा देवरिया की घटना पर प्रश्न पूछने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं। ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी एक सवाल उठाना चाहता हूं कि जब सुबह एक घटना घट गई तो कई घण्टों बाद दूसरी घटना कैसे घट गई। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’
ये भी पढ़ें : योगी का सनातन संदेश- डॉ. दिलीप अग्निहोत्री