झांसी में उल्दन इलाके के बंगरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शशांक मिश्रा ने अपनी सर्विस पिस्टल से गर्भवती पत्नी को गोली मार दी। इस घटना में शशांक की पत्नी के दाहिने हाथ में लगी। घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें- देवरिया हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल राइफल भी बरामद
मामला रविवार की देर रात का बताया जा रहा है, जहां बंगरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शशांक मिश्रा ने अपनी सर्विस पिस्टल से गर्भवती पत्नी पर तीन फायर किए। जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी एसआई शशांक मिश्रा बंगरा में ही किराए के मकान में रहते हैं। दो वर्ष पहले उनका विवाह हुआ था। कुछ दिन पूर्व ही वह अपनी गर्भवती पत्नी को बंगरा लेकर आए थे। रविवार की देर रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर शशांक ने पत्नी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
इस घटना में उसकी पत्नी के दाहिने हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल पत्नी के मुताबिक उसके पति ने तीन फायर किए। उसने किसी तरह पड़ोसी के कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और फिर आरोपी को हिरासत में लिया।
जानकारी होने के बाद पत्नी के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने चौकी प्रभारी शशांक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। इस संबंध में एसएसपी राजेश एस ने बताया कि चौकी प्रभारी शशांक द्वारा सर्विस पिस्टल से अपनी पत्नी को गोली मारी गई है। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है। फिलहाल पत्नी अब खतरे से बाहर है। इस मामले में दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।