देवरिया में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नवनाथ की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई राइफल को बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 5 लोगों की हत्या करने वाले बदमाश अनिल और सुनील वाराणसी में गिरफ्तार, STF ने पकड़ा
दो अक्टूबर को रूद्रपुर इलाके में फतेहपुर गांव के लेहरा टोला में भूमि विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रविवार को पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड में फरार आरोपियो की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में ये गिरफ्तारी की गई है।
मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने मृतक प्रेमचंद यादव की राइफल से ही सत्यप्रकाश और उसके परिवार के ऊपर तीन राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने नवनाथ की निशानदेही पर उसके घर के पास की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई राइफल को बरामद कर लिया है। नवनाथ मिश्रा,,,मृतक प्रेमचंद यादव का ड्राइवर था। इस मामले में 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि दो अक्टूबर को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद प्रेमचंद के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे और उसके परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना में सत्यप्रकाश दुबे का एक बेटा अनमोल दुबे गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
उधर, प्रशासन ने शनिवार को प्रेमचंद यादव के मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया है। इसमें कहा गया कि मकान सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है.