माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से लखनऊ के डालीबाग में खाली कराई गई जमीन पर गरीब परिवारों के रहने के लिए सस्ते मकान बनाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन गंगवार ने इसकी पुष्टी की है। सचिव के अनुसार डालीबाग के तिलक मार्ग पर शत्रु सम्पत्ति पर एक कोठी बनी थी, जिसे 2020 में ढहाया गया था। कोठी की खाली कराई गई जमीन को प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। जमीन पर अब ईडब्लूएस मकान बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ की पत्नी जैनब का नया पैंतरा, FIR रद्द कराने के लिए HC में लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की फैली अवैध सम्पत्तियों पर जिला प्रशासन की टीमों और लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई हुई है। इसी दौरान वर्ष 2020 में लखनऊ के राजा राममोहन राय वार्ड में तिलक मार्ग के बटलरगंज एक्सटेंशन में मुख्तार अंसारी की शत्रु सम्पत्ति पर बनी कोठी की जानकारी सामने आई। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उस कोठी को बुलडोजर लगा कर ढहाया गया और अपने कब्जे में ले लिया गया था।
बीते पांच अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के निर्देश पर खाली कराई गई जमीन को लखनऊ विकास प्राधिकरण को दे दिया गया। प्राधिकरण इसी भूमि पर खसरा संख्या 93 पर लगभग 2327.54 वर्ग मीटर प्लॉट पर ईडब्ल्यूएस मकान बनाने के प्रस्ताव को तैयार किया है। मकान को सस्ते रेट पर गरीब लोगों को दिया जाएगा। अभी निर्माण कार्य के बजट की स्वीकृति का इंतजार है।
लिंक रोड और पार्क बनेगा
अपार्टमेंट के पास ही लिंक रोड बनाई जाएगी जो 1090 चौराहे पर स्थित गोमती पार्क के पास बंधे से जोड़ी जाएगी। इससे सीएम आवास से बल्लू अड्डे जाने वालों को राहत मिलेगी। डीजीपी ऑफिस के पीछे होते हुए लिंक रोड से सीधे बालू अड्डा पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही पार्क भी बनवाया जाएगा।
72 फ्लैट्स बनाए जाएंगे
जानकारी के अनुसार जमीन पर तीन ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा। दो में 20-20 और एक में 32 फ्लैट्स बनवाए जाएंगे। इसके लिए ले-आउट बनवाया जा रहा है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा।