राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया
यानि PFI पर बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान में PFI से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर
छापा मारा है। भारत में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया
यानि PFI पर बैन है।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट वर्ल्डकप: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया, एक मैच में लगे 4 शतक
दिल्ली के हौज काजी इलाके के बल्लीमारान में एनआईए की छापेमारी
चल रही है। इसके अलावा एनसीआर के कई ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। उधर, राजस्थान के टोंक समेत कई जगहों पर
सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश
में भी एनआईए की छापेमारी हुई है। तमिलनाडु के मदुरई समेत कई इलाकों में भी पीएफआई
से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, हरदोई और बाराबंकी समेत कई जगहों
पर छापे मारे गए हैं। एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ बुधवार सुबह पांच
बजे से इन जिलों में छापेमारी कर रही है। ख़बर के मुताबिक लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया
इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए की छापेमारी चल रही है। इस दौरान
पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य जनपदों बाराबंकी, बहराइच ,सीतापुर और हरदोई में भी एनआईए की
छापेमारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित करीब
दर्जन भर जगहों पर NIA की रेड जारी है।
क्या है पूरा मामला ?
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला बिहार के फुलवारी
शरीफ से जुड़ा हुआ है। यहां PFI से जुड़े कई
लोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से पहले ट्रेनिंग सेशन चला रहे थे। इस मामले
में 12 जुलाई को फुलवारी शरीफ थाने द्वारा
मामला दर्ज किया था। इसके बाद इसे NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद देशभर में कई
ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जांच एजेंसी द्वारा इसी मामले में तनवीर रजा उर्फ
बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया गया था।