क्रिकेट
वर्ल्डकप में मंगलवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका
को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ किया। वर्ल्ड
कप में ऐसा पहली बार हुआ,, जब
एक ही मैच में 4 शतक लगे।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के कर्मचारियों को मिलेगा हाई स्पीड डेटा, आपात स्थिति में कॉल को दी जाएगी प्राथमिकता
हैदराबाद के राजीव गांधी
इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग करने का फैसला
लिया। श्रीलंका की तरफ से पाकिस्तान को जीतने के लिए 345 रन का लक्ष्य दिया गया। पाकिस्तानी
टीम ने 49वें
ओवर में 4 विकेट
खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। टीम के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे,, जिन्होंने पैर
में खिंचाव आने के बावजूद शतक जड़ा और 131 रन की नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान
को जीत दिलाई। रिजवान के शानदार खेल के कारण उन्हें ‘प्लेयर
ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया।
इससे
पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 344 रन का बड़ा टारगेट पाकिस्तान को दिया।
लंका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार 122 रन और समराविक्रमा
ने 108 रन बनाए। इसके अलावा निशंका ने 51 रन और धनंजय डिसिल्वा ने 25 रन का योगदान
दिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो हसन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने
नाम किए। हारिस रऊफ ने दो विकेट, शाहीन अफरीदी, मो.नवाज़ और शादाब खान ने 1-1
विकेट लिए।
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी
करते हुए एक समय 37 रन
पर 2 विकेट
खो दिए थे, लेकिन
मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक दोनों ने शतक लगाकर पाकिस्तान की जीत पक्की कर
दी। अब्दुल्लाह शफीक 113 रन बनाकर आउट हुए। वर्ल्ड कप 2023 में ये पाकिस्तान की लगातार
दूसरी जीत है। उसने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था। बता दें
कि वर्ल्डकप के इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज़ था। इसके पहले सबसे ज्यादा रन चेज़
का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। उसने 2011 वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में
इंग्लैंड के खिलाफ 329 रन
का टारगेट चेज किया था।