11 अक्टूबर यानि आज बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी दोनों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “लोकनायक जयप्रकाश नारायण अहिंसा और क्रांति के सच्चे पर्याय हैं। देश के महान लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने ‘संपूर्ण क्रांति’ की जो बिगुल बजाई, वह सदियों तक गुंजायमान रहेगी।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और भारत रत्न ‘राष्ट्रऋषि’ नानाजी देशमुख को याद करते हुए लिखा कि “स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु वे आजीवन डटे रहे। उन्होंने ‘ग्रामोदय से राष्ट्रोदय’ का जो मंत्र दिया, वह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सिद्धि के लिए प्रेरणा देता है।”
इसके अलावा सीएम योगी ने ‘गीता प्रेस’ के संस्थापक सदस्य, महान स्वाधीनता सेनानी हनुमान प्रसाद पोद्दार ‘भाई जी’ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बोले CM योगी- ‘श्रीरामजन्मभूमि वापस ला सकते हैं, तो सिंधु भी ला सकते हैं’
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने लिखा कि “नानाजी देशमुख ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रहित में समर्पित करने वाले उत्कृष्ट समाज सुधारक थे। देश की मूल समस्याओं के समाधान व ग्रामोत्थान के लिए नानाजी द्वारा किया गया कार्य सदैव वंदनीय रहेगा।”
संपूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी 121वीं जयंती के मौके पर याद किया जा रहा है। जयप्रकाश नारायण ने बिहार की धरती से संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था। इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के खात्मे में और फिर लोकतंत्र बहाल करने वाले नायक के रूप में जयप्रकाश नारायण आज भी याद किए जाते हैं।