इजरायल और हमास के बीच छिड़ी युद्ध के बीच गुरुवार को काशी में युवाओं ने इजरायल का जमकर समर्थन किया। मां गंगा सेवा समिति की ओर से अस्सीघाट पर आयोजित सायंकालीन गंगा आरती में इजरायल देश के समर्थन और वहां शांति के साथ-साथ देश के विजय की कामना की गई।
गंगा आरती में शामिल विकास ने कहा कि चाहे भारत हो या इजरायल सर्वप्रथम कभी आक्रमण नहीं करता है। अगर कोई इन देशों पर आक्रमण करता है तो यह दोनों देश उन्हें छोड़ने वाले भी नहीं है। मौजूदा समय में इजरायल लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि इजराइल की जीत हो और वहां पुनः शांति स्थापित हो। इजरायल के समर्थन में शहर के कई स्थानों पर युवा खुलकर आगे आ रहे हैं।
इसके पहले, इजरायल देश में अमन शांति की कामना के लिए गंगा तट पर विशेष पूजा अर्चना की गई। हाथों में इजरायल देश के झंडे और समर्थन में पोस्टर लेकर युवाओं ने मां गंगा की आरती उतारी और देश के अमन शांति के लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना की।
#JammuKashmir
जुम्मे की नमाज़ के बाद बडगाम में लगे ‘फिलिस्तीन के मुजाहिदों हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे;– आमेरिका और इज़राइल के खिलाफ की नारेबाजी #IsraelPalestineWar #HamasTerrorist #JammuAndKashmir #viralvideo #IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/SbSImTXEEm
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) October 13, 2023
जुमे की नमाज़ के बाद लगे फिलिस्तीन के समर्थन में नारें- देखें वीडियो
वहीं देश के कट्टरपंथी मुस्लिम फिलिस्तीन के समर्थन में आज जुमे की नमाज के बाद उतरे दिखाई दिए। जम्मू कश्मीर के बडगाम में जुम्मे की नमाज़ के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हमास आतंकीयों और फिलिस्तीन के समर्थन में धार्मिक नारे लगाए। मुस्लिम युवकों ने जुम्मे की नमाज़ के बाद ‘फिलिस्तीन के मुजाहिदों हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए। वहीं आमेरिका और इज़राइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऐसा जुमे की नमाज़ पड़कर मस्जिद से बाहर निकलने के बाद हुआ। माना जा रहा है मस्जिद के अंदर नमाज़ पढ़ने के साथ ही फिलिस्तीन के समर्थन में उतरने का भी ऐलान किया गया है। ऐसा अगर होता है तो ये भारत के लिए वैश्विक स्तर पर छवि को धूमिल करने जेसा होगा।
ये भी पढ़ें : Afghanistan Earthquake: फिर एक बार भूकम्प के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता और कितना हुआ नुकसान